¡Sorpréndeme!

बाघ की चहलकदमी से क्षेत्र में दहशत का माहौल

2020-11-18 0 Dailymotion

लखीमपुर खीरी: निघासन के धर्मापुर में बाघ की चहलकदमी से क्षेत्र में दहशत का माहौल। कुछ दिन पहले कोलवा सेंटर के पास गन्ने के खेत में बाघ ने किया था गाय का शिकार। निघासन क्षेत्र के धर्मापुर मे बाघ की आमद से क्षेत्र में भय व्याप्त है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डरते हैं। मंजगई रेंज की नैनिया बीट के धर्मापुर क्षेत्र में पिछले 1 हफ्ते से बाघ की आमद से लोग डरे हुए हैं। बीती 12 तारीख को कोलवा सेंटर के पास गन्ने के खेत में बाघ ने एक आवारा गाय का शिकार किया था। वहीं 13 नवंबर को धर्मापुर से कड़िया जाने वाले रास्ते पर ग्रामीणों ने बाघ को गुजरते हुए देखा। इसी तरीके से कई जगह बाघ के पग चिन्ह भी देखे गए हैं। जिसको देखते हुये क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है और वन विभाग की तरफ से अभी तक कोई भी बाघ पकड़ने के इंतजाम बात नहीं किए गए हैं।