¡Sorpréndeme!

Breaking News: उर्दू को लेकर सदभावना दांडी यात्रा निकाली जायेगी टोंक में, 600 किमी की पदयात्रा कर चुके हैं शमशेर भालू खान

2020-11-18 68 Dailymotion

शमशेर भालू खा की पद यात्रा के समर्थन में दांडी सदभावना यात्रा टोंक यूनिट के द्वारा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ा जेरे किला से कलेक्ट्रेट टोंक तक। सांकेतिक दांडी यात्रा निकलने के लिए । आज खलिलिया मदरसे में एक प्रेस कांफ्रेंस की गई। जिसमें शमशेर भालू खा के समर्थन में। उर्दू विद्यार्थियों होने के बावजूद ।। नियम विरूद्ध उनके लिए उर्दू विषय उपलब्ध नहीं है।। पदयात्रा 19 नवम्बर को सुबह 10 बजे सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ मुख्य बाज़ार से होते हुए टोंक कलेक्ट्री पहुंचेगी । ब्यूरो रिपोर्ट टोंक