होशंगाबाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने मिठाई की दुकान पर छापामार कार्यवाई करते हुए फफूंदी लगा मावा जब्त किया है। दरअसल अधिकारियों को सोहागपुर के न्यू राजस्थान मिष्ठान भंडार पर नकली मावा की शिकायत मिल रही थी। त्यौहार के चलते लोगो ने मिठाई को लेकर भी शिकायत की थी जिस पर एसडीएम वंदना जाट और तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम की टीम ने दुकान और कारखाने में रखे मावे और मिठाई के सेम्पल लिये , जिसमे दुकान के रेफ़िरजरेटर में रखा 6 किलो मावा फफूंदी युक्त मिला। वही कारखाने में भी नकली मावे के सेम्पल लिये गये है। त्योहारी सीजन में मिठाई की दुकानों पर कार्यवाई से हड़कंप मच गया है।