¡Sorpréndeme!

Chhat Puja 2020: जाने चार दिन के पर्व पर भगवान सूर्य और छठ मैया की पूजा क्यों है महत्वपूर्ण ?

2020-11-18 1 Dailymotion

बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा त्योहार छठ पूजा (Chhat Puja 2020) 20 नवंबर को है। इसके उत्सव की शुरुआत आज से हो रही है। इसमें छठ मैया (Chhat Mata) का पूजन और सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। पहले दिन यानी 18 नवंबर को नहाय-खाय है, 19 को खरना, 20 को छठ पूजा और 21 को सुबह सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

#ChhatPuja #ChhatPuja2020 #ChhatMata