अमर उजाला की वैन फिसलकर सीधे साइफन में गिरी, ड्राइवर को गंभीर चोटे आईं
2020-11-16 1 Dailymotion
लखीमपुर खीरी। तहसील निघासन के ग्राम गजियापुर के समीप मजरा पूरब से आ रही अमर उजाला की वैन फिसलकर सीधे साइफन में गिर गई। इसकी सूचना पढुवा चौकी को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। वैन में ड्राइवर को गंभीर चोटे आईं हैं।