¡Sorpréndeme!

Ayodhya Deepotsava 2020 : दीपों से जगमग हुई अयोध्‍या, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने की आरती

2020-11-15 7 Dailymotion

दीपोत्‍सव पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अयोध्‍या में आरती की. 492 साल में यह पहला मौका जब राम की पैड़ी पर दिवाली मनाई जा रही है. इस तरह यह दिवाली बहुत खास है. योगी सरकार की कोशिश है कि त्रेता युग की तरह अयोध्‍या में दिवाली मनाई जाए. वैसे तो अयोध्‍या में सरयू आरती होती थी लेकिन योगी सरकार आने के बाद ही देशवासियों को यह पता चल पाया.
#AyodhyaDeepotsava2020