दीवाली के मद्देनजर पुरानी दिल्ली के बाजारों में पुलिस ने तीन चक्रीय इंतजाम किए हैं. पहला बाजार में क्राउड मैनेजमेंट, दूसरा टेरर मेजर्स और तीसरा कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बाजारों में तैनात हैं. पुरानी दिल्ली के बाजारों के मद्देनजर चांदनी चौक के एंट्री प्वाइंट से ही खास इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल के जवान तैनात हैं.