¡Sorpréndeme!

विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर पूरे पाकिस्‍तान में घबराहट का माहौल था : गुरमीत सिंह 

2020-11-15 1 Dailymotion

छोटी दीवाली पर LoC पार हिंद का वार और इस्लामाबाद तक मचा हाहाकार, क्‍या 'टेररलैंड' के खिलाफ फाइनल वॉर का वक्त आ गया! इस पर पूर्व उप सेना प्रमुख गुरमीत सिंह ने कहा, विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर पाकिस्तान घबरा गया था. पाकिस्तान भारत से हार गया है. आपके झूठ का पुलिंदा खत्म हो गया है.#पाक_को_माकूल_जवाब #DeshKiBahas