¡Sorpréndeme!

चलती गाड़ी के अंदर हाथी ने डाली सूंड और उठा ले गया केले, देखिए क्या हुआ उसके बाद

2020-11-13 168 Dailymotion

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क पर एक हाथी आ रहा है। गाड़ी का ड्राइवर हाथी की ओर खाने के लिए कुछ सामान फेंकता है। इसके बाद तो हाथी ड्राइवर को सूंड से करता है। साइड में और सीधे सूंड गाड़ी के अंदर डालकर केले उठा लेता है। गाड़ी में बैठे हैरान हो जाते हैं। वो जल्दी-जल्दी केले और अन्य खाने का सामान निकालकर रख देते है। फिर हाथी केले सूंड में दबाकर चला जाता है।