¡Sorpréndeme!

IPL 2021 में होंगी 9 टीमें, BCCI कराएगा मेगा ऑक्‍शन!

2020-11-13 3 Dailymotion

आईपीएल 2020 तो अब खत्‍म हो गया है, इस बार फिर पिछले साल की ही चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है. लेकिन इस बार आईपीएल करीब पांच महीने देरी से हुआ है, इसलिए अब अगले साल का आईपीएल भी ज्‍यादा दूर नहीं है. इस बीच लगातार इस तरह के सवाल किए जा रहे हैं कि क्‍या अगले साल के आईपीएल से पहले बीसीसीआई ऑक्‍शन कराएगा. साथ ही अगले आईपीएल को लेकर क्रिकेट फैंस के मन में कई सवाल है, आज इन्‍हीं पर बात करेंगे, लेकिन इससे पहले कि ये वीडियो शुरू हो, अभी के अभी nn Sports को सबस्‍क्राइव कीजिए और लगातार हमारे साथ बने रहिए.