¡Sorpréndeme!

भाई से तमंचा छीनने में चली गोली, दूसरा गंभीर रुप से घायल

2020-11-12 10 Dailymotion

बाँदा में अपने पागल भाई से तमंचा छीनने में गोली चल जाने से युवक के पेट में गोली लग गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गया । गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुँचे तो युवक को खून से लतपत जमीन पर पड़ा देखा । आनन्-फानन ग्रामीण घायल युवक को बाँदा जिला अस्पताल ले गए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत चलते उसे कानपुर रेफर किया गया । पुलिस ने आरोपी पागल युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच में जुट गयी है ।
घटना बाँदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गाँव की है जहाँ एक पागल युवक कही से तमंचा ले आया और गाँव पर टहल रहा था, तभी गाँव के निवासी 23 वर्षीय युवक देवशरण ने देखा व सोचा की कही ये पागल कोई घटना न करदे, जिसपर देवशरण ने अपने रिस्तेदार पागल भाई से तमंचा छीनने का प्रयास किया और गोली चल गयी, जिससे गोली युवक के पेट में बाई तरफ लगी और युवक जमीन पर गिर गया । गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तो युवक खून से लतपत देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के माध्यम से आनन्-फानन घायल ह्यूवक को बाँदा जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया । वही पुलिस ने लगभग दो घंटे के बाद आरोपी पागल युवक को गिरफ्तार कर लिया है । घायल युवक देवशरण ने बताया की वह घर के बाहर टहल रहा था तभी उसकी नजर पड़ी की उसका रिश्ते का भाई जो की मानसिक रूप से विछिप्त है हाथ में तमंचा लेकर टहल रहा है जिसपर मैंने सोचा की ये कही कोई अनहोनी न कर दे, जिसपर मैंने उससे तमंचा छीनने का प्रयास किया और गलती से गोली चल गयी जिससे गोली मेरे पेट में लग गयी ।