BJP की सांसें फुला देने वाली सांवेर विधानसभा सीट के मंगलवार सुबह पहले रुझान ने ही भाजपाइयों की सांसों को नार्मल कर दिया.रोचक नजारा देखने को मिला मतदान स्थल पर, जहां 2018 में तुलसी के खिलाफ लड़े राजेश सोनकर ने उन्हें गोद में उठा लिया। वहीं, चुनाव प्रभारी और जीत के नायक विधायक रमेश मेंदोला को कार्यकर्ताओं ने भाजपा दफ्तर पर कंधे पर बिठा लिया
#MadhyaPradesh #Rajeshsonkar #Tulsisilawat