कार्य की गुणवत्ता देख भड़क उठे खेल मंत्री
#Karya ki gunvata dekh #Bhadke #Khel mantri
पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित हुई परियोजना के कार्य की गुणवत्ता देख भड़क उठे खेल मंत्री
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में जिन विकास कार्यों का लोकार्पण उन परियोजनाओं के कार्यों को देखकर सूबे के खेलमंत्री बेहद नाराज हुए। संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिये बने चेंजिंग रूम में कार्य की गुणवत्ता से वह बेहद नाराज थे और इसके लिये ठेकेदार को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने वहां निरिक्षण के दौरान एक एक कार्यों को बड़ी ही बारीकी से देखा और उसकी गुणवत्ता जांची। उन्होंने फर्श पर लगे टाइल्स के जोड़ों और फिनिशिंग में लापरवाही पर नाराजगी जतायी। ठेकेदार को बुलाकर उसके लिये डांट लगाई और तत्काल सब कुछ दुरुस्त कराने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री ने ये भी कहा कि अगर जल्द से जल्द गुणवत्ता नही सुधारी गयी तो जांच कर ठेकेदार पर कार्यवाही करने की बात भी कही।