¡Sorpréndeme!

शामली: अज्ञात ठग ने खाते से उड़ाए 40,000 की नगदी, पीड़ित पहुंचा थाने

2020-11-11 11 Dailymotion

शामली के कांधला कस्बे के एक गांव दुर्गनपुर खेड़ा निवासी एक व्यक्ति के खाते से अज्ञात ठगों ने 40000 की नकदी निकाल ली पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। बुधवार को कांधला थाना क्षेत्र के गांव दुर्गापुर खेड़ा निवासी राकेश कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका खाता कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक में उपलब्ध है। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि किसी अज्ञात ट्रक ने उसके खाते से 40000 की नकदी निकाल ली जब पीड़ित ने बैंक में आकर जानकारी करनी चाही तो बैंक मैनेजर ने उनसे कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीड़ित ने कांधला थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर अपने रुपयों की बरामदगी की मांग की है पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।