¡Sorpréndeme!

Bihar Election result 2020: शाहनवाज हुसैन का दावा, जहां राहुल गांधी हैं वह हार की गारंटी है

2020-11-11 144 Dailymotion

बिहार का चुनाव कोरोना के बीच दुनिया का पहला और सबसे बड़ा चुनाव कहा जा रहा है. यह खास इंताजामात के साथ तीन चरणों में कराया. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे का तीन नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग सात नवंबर को हुई, जबकि नतीजे आज आ रहे हैं. सूबे में कुल 243 विस सीटें हैं, जबकि किसी भी दल को बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए होगा. मतगणना के शुरुआती रुझानों में महागठबंधन, एनडीए से आगे चल रहा है. वहीं अब NDA ने RJD को पछाड़ दिया है.#Biharelectionresult2020 #RJD #JDU #NDA #BJP