¡Sorpréndeme!

नरसिंह घाट पुल पर नगर निगम ने जाली लगाने का काम किया शुरू, आए दिन लोग कर रहे थे पुल से कूदकर सुसाइड

2020-11-11 0 Dailymotion

नरसिंह घाट पुल पर नगर निगम ने जाली लगाने का काम किया शुर, आए दिन लोग कर रहे थे पुल से कूदकर सुसाइड। शहर के नए सुसाइड प्वाइंट नरसिंह घाट पुल पर सोमवार को नगर निगम की टीम ने जाली लगाने का काम शुरू कर दिया। इस पुल से कूदकर अब तक कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी नगर निगम को पत्र लिखा था यहां जल्द से जल्द जाली लगाई जाए।