¡Sorpréndeme!

Bihar Results Live: कांटे की टक्कर में फिलहाल NDA को बढ़त, मगर RJD कर सकती है वापसी

2020-11-10 6,334 Dailymotion

Bihar Election Results 2020: ताजा रुझानों में नीतीश कुमार (Nitish Kuamr) की अगुवाई वाले एनडीए (NDA) ने बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े को किसी तरह कायम रखा है और महागठबंधन (Mahagathbandhan) को पछाड़ते हुए सबसे बड़ा गठबंधन बनी हुई है। लेकिन जिस तेजी से नतीजों में उलटफेर हो रहा है, उसे देखते हैं आखिरी नतीजों (Bihar Election Results) के बारे में कोई भी बेफिक्र नहीं हो सकता। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की राजद (RJD) सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इस समय BJP-JDU गठबंधन RJD-Congress के महागठबंधन से कुछ सीटों पर आगे चल रहा है। आइए देखते हैं इस वक्त रुझानों में कैसे है NDA मजबूत बढ़त बनाए हुए है?

#BiharElection2020 #BiharResults #BiharResultsLive