¡Sorpréndeme!

आजक थाने पहुचे मदाना निवासी सलसलाई पुलिस आरक्षको पर लगाये गंभीर आरोप

2020-11-08 14 Dailymotion

शाजापुर: आजक थाने पहुचे मदाना निवासी सलसलाई पुलिस आरक्षको पर लगाये गंभीर आरोप| दलित परिवार ने अजाक थाने में सलसलाई पुलिस के आरक्षक को पर आरोप लगाते हुए कहा कि सलसलाई पुलिस ने पड़ोसी से कहासुनी होने के बाद में एक परिवार के घर आकर मारपीट एवं घर की महिलाओं से झुमा झटकी की है जिसकी शिकायती आवेदन अजाक थाने शाजापुर में दिया है एवं कार्रवाई की मांग की है|