जयपुर। विश्वभर में कैंसर की बीमारी तेजी से फैल रही है। ऐसे में हर साल कैंसर जागरुकता दिवस मनाया जाता है। कैंसर को क्योर करने और इसके बढ़ने से पहले ही इसकी समय पर जानकारी के लिए दुनियाभर में शोध हो रहे हैं। वहीं देश में भी कई शोधकर्ता आसान और सस्ते टेस्ट के लिए शोध में जुटे हैं। ऐसा ही एक शोध हो रहा है आईआईटी मद्रास की प्रयोगशाला में। खास बात यह है कि इस शोध में जुटी टीम का नेतृत्व जयपुर के आकाश चौधरी कर रहे हैं। यह पूरी टीम जिसे माइक्रो चिप पर काम कर रही है, वो शोध पूरा होने पर बाजार में आती है तो किसी भी कैंसर का पता लगाना, डायबिटीज या गर्भावस्था का पता लगाने जितना ही आसान और कम खर्च वाला होगा।
यह है शोध
अमेरिका के क्लम्सन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के सहयोग से आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर पुष्पवनम की प्रयोगशाला में शोधकर्ताओं का दल काम कर रहा है। वर्तमान शोध के निष्कर्षों से पता चलता है कि दुर्लभ कैंसर कोशिकाओं के नकारात्मक सतह चार्ज का उपयोग प्रवाह के समानांतर कमजोर विद्युत क्षेत्रों के आवेदन के माध्यम से पता लगाने को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है, लेकिन कैंसर कोशिकाओं का पता लगाने के लिए इस तरह के एक लैब ऑन चिप डिवाइस को बनाना लम्बी प्रक्रिया है। आने वाले सालों में इस शोध का परिणाम देश के सामने होगा।