अमेरिका में नार्थ डकोटा की एक राज्य प्रतिनिधि सभा से रिपब्लिकन उम्मीदवार ने जीत दर्ज़ की है लेकिन कोरोना से मौत होने के लगभग एक महीने बाद। 55 वर्षीय डेविड अंडाहल की मृत्यु 5 अक्टूबर को हुई थी और अब उनकी जीती हुई सीट के साथ क्या करना है, इस पर विवाद है।
अमरीकी अखबार द बिस्मार्क ट्रिब्यून के मुताबिक अंदहल की मां पैट एंडाहल के मुताबिक, लगभग चार दिनों तक बीमार रहने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में तबियत बिगड़ गई। उनकी माँ ने कहा कि एंडाहल कोविद 19 को लेकर 'बहुत सावधानी' बरतते थे और वे अक्सर उनसे देशसेवा के बारे में चर्चा करते थे।
पैट एंडाहल ने आगे बताया उनके बेटे का दिल खेती में था। वह किसानों और कोयला उद्योग के लिए बेहतर चीजें चाहते थे