¡Sorpréndeme!

बस चालक और परिचालक की गुंडागर्दी, निशुल्क यात्रा प्रमाण पात्र होने के बावजूद नेत्रहीन को नहीं करने देते सफर

2020-11-06 4 Dailymotion

लखनऊ। दुबग्गा डिपो सिटी बस चालक परिचालक की गरीबों के साथ गुंडागर्दी। बस नंबर 401 गाड़ी नंबरUP 32CZ 7164 गुंडा दबंग परिचालक का नाम पंकज शर्मा, चालक का नाम चंद्र प्रकाश यादव, यह दोनों सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं। नेत्रहीन मंगल नाम का व्यक्ति जो भीख मांग कर अपने बच्चों का पालन पोषण करता है, सरकार द्वारा निशुल्क यात्रा प्रमाण पत्र होने के बावजूद भी चालक परिचालक दोनों बस से उतार देते हैं। नेत्रहीन मंगल का कहना है कि कांशीराम से मैं शहर के अंदर जाकर अपने साथ एक सहयोगी को जो मेरा हाथ पकड़ कर मुझको ले जाता है, हम दोनों को चालक परिचालक दोनों बस पर चढ़ने के बाद बस के नीचे उतार देते हैं और गुंडई दिखाना शुरू कर देते हैं। परिचालक पंकज शर्मा नेत्रहीन मंगल को धमकी देते हुए कहता है कि मेरे परिवार में वकील वगैरह सभी है मैं यूनियन का लीडर हूँ। जिस से शिकायत करनी हो कर दो मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता।