¡Sorpréndeme!

एसडीएम मोहम्मदी स्वाति सिंह ने बनाए दीये

2020-11-05 1 Dailymotion

लखीमपुर खीरी। मदद करने के लिए जरूरी नहीं की आप जनप्रतनिधी या कोई समाजसेवी हों। आप एक अधिकारी और एक आम नागरिक भी हो सकते हैं बस आप में इंसानियत का जज्बा होना चाहिए और ये सच कर दिखाया मोहम्मदी की उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला और नयाब तहसीलदार ज्ञान प्रताप ने। कोरोना काल से लेकर अब तक कई जनहित के काम करके जनता के बीच अपनी अलग छवि बना चुकीं उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला का एक और सराहनीय कार्य। इस दीपावली अपने घर के साथ दूसरों के घर रोशन करने के लिए स्वाति शुक्ला ने अपने व सभी विभागों से अपील की कि सभी अधिकारी और कर्मचारी रंगीन लाइट को न लगा कर कुम्हार द्वारा तैयार किए मिट्टी के दीए से अपने घरों को रोशन करें अपने साथ साथ उनके घरों पर भी रोशन करें। उपजिलाधिकारी से बात करने पर बताया ने बताया कि हमारे द्वारा किए जा रहे इस प्रयास से जो कुम्हारी कला को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक तंगी झेल रहे इन कुम्हारों को रोजगार भी मिलेगा। उपजिलाधिकारी ने कुम्हार के घर जा कर उनकी परेशानियों को जाना और कुम्हारी कला पर अपना हांथ भी आजमाया उन्हें अपने विभाग दियों का के लिए एक बड़ा ऑडर भी दिया।