¡Sorpréndeme!

CrimeNews: नाबालिग बच्ची के अपहरण का आरोपी पुलिस की तत्परता से गिरफ्तार

2020-11-05 153 Dailymotion

पुलिस अधिक्षक टोक ओम प्रकाश के आदेशानुसार मामले की गभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शमा के नेतृत्व मे टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की गई ।गठित टीमों के द्वारा सधन तलाशी ओर साईबर सैल से तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी रामवतार बैरवा को अलवर जिले से गिरफ्तार किया गया । थानाधिकारी सोप अपनी टीम के साथ रात्रि को ही अलवर पुलिस कि सहायता से रामवतार बैरवा की तलाश कर बालिका को अलवर से दस्तयाब किया गया । पुलिस अधीक्षक टोंक दारा गठित दोनों टीमों के प्रभारी राजेश मलिक वताधिकारी उनियारा सतयनारायण थानाधिकारी सोप ने अपनी दूरदर्शिता ओर अन्य जिलों की पुलिस के सहयोग से नाबालिग बच्ची के साथ होने वाली घटना पर रोक लगी । गठित टीम के सदस्य राजेश मलिक, प्रेमचन्द, सुरेश चावला आदि लोग टीम मे शामिल थे ।