एक सप्ताह में बैंक ऑफ इंडिया झोंकर में ट्रांसफर ना हो तो FIR करो: सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी
2020-11-04 10 Dailymotion
बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मक्सी में संचालित है जबकि लाइसेंस झोंकर का है। एक सप्ताह के भीतर झोंकर में बैंक स्थानांतरित करवाए अन्यथा इनके कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर की जाए। यह निर्देश सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने शाजापुर कलेक्टर को दिए।