¡Sorpréndeme!

साइकिल चोर हुआ कैमरे में कैद

2020-11-04 2 Dailymotion

रकेहटी स्थित चौराहे पर सुनील किराना स्टोर से सूक्खनपुरवा निवासी रामू वर्मा की साइकिल खड़ी थी जिसको एक साइकिल चोर ने आकर चोरी कर लिया। चोरी की ये करतूत सिमरन हार्डवेयर में लगे cctv कैमरे में कैद हो गयी है। चोर साइकिल को लेकर पूरब की तरफ गया है और चोर को पहचानने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।