¡Sorpréndeme!

पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 48 घंटे में किया यह काम

2020-11-04 7 Dailymotion

पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 48 घंटे में किया यह काम
#police #Prasasan #48 hrs #Kiya yah kaam
बाँदा में अपहरित हुए 11 वर्षीय लड़के को पुलिस ने सक्रियता दिखते हुए 48 घंटे में बरामद कर लिया । एसओजी व पुलिस टीम ने बच्चे के साथ ही दोनों अपहरणकर्ताओं को बाईक के साथ गिरफ्तार किया है । अपहरणकर्ताओं द्वारा बच्चे के परिजनों से 10 लाख की फिरौती माँगे जाने के बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से इस सफलता को अंजाम दिया है । इस सफलता के लिए संयुक्त टीम को एसपी द्वारा 25000 रुपये का पुरस्कार और अपहरित बच्चे के परिजनों ने 51000 रुपये का पुरस्कार दिया।