गीर सोमनाथ। गुजरात में जेतपुर-सोमनाथ नेशनल हाइवे पर दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां नेवी की पेट्रोलिंग बोट एक बड़े ट्रौले के जरिए राजपीपला से वेरावल समुद्र तट पर ले जाई जा रही थी। ट्रौले के ड्राइवर को भूख लगी तो रास्ते में वह ढाबे पर खाना खाने लगा। तभी ट्रौले पर लदी बोट में अचानक आग लग गई। आग तेजी से धधकने लगी। उसमें से धुएं के गुबार निकलने लगे। तब ब्लास्ट होने की आशंका जताते हुए ड्राइवर खाना छोड़कर उस सुलगती हुई बोट को गांव से बाहर सर्विस स्टेशन तक ले गया। वहां उसने अन्य कर्मचारियों से मदद मांगी। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।