¡Sorpréndeme!

Uttar Pradesh : देखिए मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैजल का News Nation पर कबूलनामा

2020-11-03 24 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के नंदगांव से नंदबाबा मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी ने फैसल खान, मोहम्मद चांद, नीलेश और आलोक नाम के युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. धारा 153-A, 295 ,505, के तहत बरसाना थाने में FIR दर्ज की गई है. इन सभी युवकों पर मंदिर की मर्यादा का उल्लंघन और हिंदू समाज के लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.#Mathura #Nandbabatemple #Namazattemple