¡Sorpréndeme!

लव जिहाद की शिकार को आत्‍महत्‍या करनी पड़ती है या फिर उन्‍हें मार दिया जाता है : सुबुही खान

2020-11-03 2 Dailymotion

लव जिहाद के खिलाफ कानून से डर कैसा? सख्त कानून ही 'लव जिहाद' का इलाज? कानून से होगा वार...कितने राज्य तैयार? इन मुद्दों पर सामाजिक कार्यकर्ता सुबुही खान ने कहा, कश्मीर से कन्याकुमारी तक लव जिहाद हो रहा है. ये किस चीज को एक्सेप्ट करते हैं, क्या ये गजवा हिंद को एक्सेप्ट करते हैं. इनके अंदर साइकोपैथी हैं. ये मौका देखकर बात करते हैं और अपनी ही बात से पलटी भी मार जाते हैं. उत्तर प्रदेश में लव जिहाद की शिकार को आत्महत्या करनी पड़ती है वहीं हरियाणा में निकिता तोमर को गोली मार दी जाती है.#LawAgainstLoveJihad #DeshKiBahas