बाप थाना पुलिस की कार्रवाई जोधपुर.बाप थाना पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ बीकानेर के नगरासर (बिज्जू) महेन्द्र (24) पुत्र गणपतराम विश्नोई को गिरफ्तार किया तथा तस्करी में काम में लिया वाहन जप्त किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।