¡Sorpréndeme!

बलकेश मीणा : महानरेगा में काम रही रेसलिंग की नेशनल प्लेयर, 25 साल की उम्र में जीते 20 मेडल, VIDEO

2020-11-02 22 Dailymotion

झुंझुनूं। राजस्थान की 'दंगल गर्ल' बलकेश मीणा आर्थिक संकट से जूझ रही है। कभी नेशनल लेवल पर रिंग में पहलवानों को पटखनी देती नजर आने वाली यह बेटी इन दिनों महानरेगा में काम कर रही है। वन इंडिया हिंदी से बातचीत में बलकेश मीणा ने पहलवानी का शौक से लेकर लगभग दो दर्जन मेडल पाने और अब मजदूरी करने को मजबूर होने तक का पूरा सफर बयां किया है।