ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने दुबई और आबू धाबी में चल रहे आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले पांच बुकी को गिरफ्तार किया है। हर गेंद पर सट्टे का भाव चढ़ता व गिरता था और सट्टे की रकम ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन एप गूगल पे व पेटीएम का प्रयोग करते थे। गिरोह का सरगना सद्दाम उर्फ दाऊद नाम का बुकी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस टीम ने गिरफ्तार बुकी से कब्जे से लैपटॉप, कार, मोबाइल, सट्टे के रजिस्टर और नशीला पाउडर बरामद किया है।