¡Sorpréndeme!

आज से कार्तिक मास प्रारंभ होने पर महाकाल मन्दिर में आरती के समय होगा आंशिक परिवर्तन

2020-11-01 1 Dailymotion

आज कार्तिक मास प्रारम्भ होने से ( 01/11/2020) मंदिर में होने वाली विभिन्न आरतियों के समय मे आंशिक परिवर्तन होगा|  प्रातः काल 7.00 बजे से होने वाली ददयोदक आरती 7.00 से 8.15 बजे तक होगी, भोग आरती प्रातः 10.00 के स्थान पर 10.30 से 11.15 बजे तक, संध्या 7.00 बजे के स्थान पर 6.30 बजे से 7: 15 तक होगी|  प्रातः होने वाली भस्म आरती व शाम की शयन आरती के समय मे कोई परिवर्तन नही होगा| यह परिवर्तन परम्परा अनुसार हर साल कार्तिक मास में होता है|