दिल्ली में पूरी क्षमता से चलने लगीं सरकारी बसें, खड़ा होकर नहीं कर सकते सफर !
2020-11-01 4,332 Dailymotion
कोरोना काल में डीटीसी और क्लस्टर की बसों में केवल 20 सवारियों के ही सफर करने की शर्त रखी गई थी। लेकिन अब बस में जितनी सीटें होंगी, उतने लोग सफर कर सकते हैं। बस में 40 से 45 तक सीटें होती हैं।