¡Sorpréndeme!

मेरे परिवार को साजिश के तहत फंसाया गया- आशीष त्रिपाठी

2020-10-31 8 Dailymotion

अमेठी जिले के बंदोइया हत्या कांड मे आरोपी बनाये गए पक्ष की तरफ से पत्रकार आशीष त्रिपाठी ने जारी बयान मे कहा है कि उनके परिवार के सदस्यो को एक साजिश के तहत फसाया गया है। आशीष ने कहा है कि उनके परिवार को फसाने के लिए बडी साजिश कुछ लोगो ने रची है जबकि उनका परिवार घर मे था और उनके घर मे सीसीटीवी कैमरे भी लगे है जो इसके गवाह है। जिसके फुटेज पुलिस ले गयी है। आशीष ने कहा कि वे चाहते है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो और सही अपराधी को सजा मिले। श्री त्रिपाठी ने कहा कि मुझे सरकार, प्रशासन एंव पुलिस पर पूरा भरोसा है कि इस घटना की सही जाँच होगी और असली आरोपी बच नही पायेगे और निर्दोष फंसाये गये मेरे परिवार और अन्य लोगो को न्याय मिलेगा। आशीष ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को खतरा है। आशंका है कि साजिश वाला फिर किसी गहरी साजिश का शिकार उन्हें व उनके परिवार को पुन: बना सकते है। आशीष ने खुलासा करते हुए कहा कि उनके द्वारा ही पुलिस को सूचना दी गयी थी।