¡Sorpréndeme!

आम सभा करने पहुंचे सचिन पायलट, भाषण में नहीं दिखा दम

2020-10-31 1 Dailymotion

आज सुवासरा विधानसभा में उपचुनाव का आखिरी दौर चल रहा है और उसमें कांग्रेस द्वारा आम सभा रखी। राजस्थान से सचिन पायलट को बुलाया गया। उनके द्वारा आम सभा को संबोधित किया गया। सभा में सचिन पायलट ने राकेश पाटीदार को जिताने की बात कही और कहां की भाजपा विकास की बात नहीं करती है और किसानों के हितेषी बताती है। किसानों पर गोली चलवाते हैं। सचिन पायलट के भाषण में कहीं ना कहीं जोश की कमी नजर आई। आने वाली 3 तारीख को मतदान होना है। हालांकि कांग्रेस पार्टी द्वारा एक अच्छी भीड़ इकट्ठी करने में कामयाबी हासिल की है। अब देखना यह है कि यह भीड़ किसके भाग्य का साथ देती है यह तो आने वाली 10 तारीख को ही पता चल सकेगा।