¡Sorpréndeme!

12 साल के छात्र का किया अपहरण, यह है पूरा मामला

2020-10-31 26 Dailymotion

12 साल के छात्र का किया अपहरण, यह है पूरा मामला
#12saal kastudent #Kiya apharan #Yah hai mamla
थाना मटेरा का रहने वाला वेद प्रकाश चौधरी उम्र 12 वर्ष (जाति धोबी) पुत्र ओंकार नाथ निवासी मझौली थाना मटेरा कक्षा पांच का छात्र था जो ट्यूशन पढ़ने के लिए तिलक इंटर कॉलेज मटेरा में राम आशीष पांडे के यहां रोज आता था।दिनांक 29/10/2020 को यह लड़का ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला लेकिन घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी शिकायत थाना मटेरा पर अपराध संख्या 170/20 धारा 363 आईपीसी में समय 14:18 पर दर्ज कराई। लड़के की तलाश/ पतारसी के लिए टीमें गठित थी। गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम ने राबिया पत्नी नौशाद निवासी टंडवा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के यहां दबिश दी तो ज्ञात हुआ कि उक्त लड़के को कलीम पुत्र हसन मोहम्मद निवासी मझौली थाना मटेरा 29/10 को लेकर आया था और अगले दिन लगभग 11:00 बजे उसे मार दिया था।