¡Sorpréndeme!

कोरोना से जीत ली जंग, अब अवसाद का स्याह घेरा

2020-10-30 45 Dailymotion

बाड़मेर. कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ हुए लोगों को दूसरे कई रोगों की परेशानी शुरू हो गई है। इनमें से कई लोग अवसाद ग्रस्त हो गए हैं। जिन्हें अब उपचार के लिए फिर से अस्पताल की शरण लेनी पड़ रही है। कोरोना जैसी महामारी पर उन्होंने पार पा लिया लेकिन अब अवसाद का स्याह घेरा उनको