¡Sorpréndeme!

बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के तत्वावधान में क्षेत्रीय संसद श्री अनुराग शर्मा जी को पत्र सौपा

2020-10-30 8 Dailymotion

झाँसी: बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के तत्वावधान में क्षेत्रीय संसद श्री अनुराग शर्मा जी को पत्र सौप कर एवं अन्य 8 संसद सदस्यों को रजिस्ट्री द्वारा पत्र भेज कर कहा कि पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन में आपका सक्रिय सहयोग व समर्थन प्राप्त होता रहा है। समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार ऐसी खबरें प्राप्त हो रही है, कि केन्द्र सरकार छोटे राज्यों के निर्माण पर गम्भीरता से विचार कर रही है। केन्द्र सरकार को जन भावनाओं से अवगत कराने एवं दबाव बनाये रखने के लिये, आपसे आग्रह है कि माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय गृहमंत्री जी एवं अपने राजनैतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर, आग्रह करने की कृपा करें कि हम बुन्देलखण्डवासी (उत्तर प्रदेश एंव मध्य प्रदेश क्षेत्र) अखण्ड बुन्देखण्ड राज्य शीघ्र बनाये जाने के पक्षधर है। माननीय प्रधानमंत्री जी को लिखे गये पत्र की प्रति समाचार पत्रों को भेजे जाने की कृपा करे। जिससे बुन्देलखण्ड वासियों को यह मालूम रहै, कि आप मान्यवर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के पक्ष में है।