¡Sorpréndeme!

रॉयल एनफील्ड की ट्विन बाइक्स के लिमिटेड एडिशन का खुलासा

2020-10-30 73 Dailymotion

वैलेंटिनी मोटर कंपनी, पिछले पाँच सालों से इटेलियन बाज़ार के लिए रॉयल एनफील्ड की एकमात्र वितरक कंपनी है। अब वैलेंटिनी ने अपनी सालगिरह का जश्न मनाने के लिए रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है। कंपनी ने 10 लिमिटेड एडिशन वैरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनमें से 6 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के ही हैं।