¡Sorpréndeme!

अमेठी में दलित ग्राम प्रधानपति की दबंगों ने जलाकर की हत्या

2020-10-30 6 Dailymotion

यूपी में अपराध अपने चरम सीमा पर है। अपराधियों के मन में न तो शासन का खौफ है और न ही पुलिस प्रशासन का ही डर रह गया है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक प्रधान का पति भी इनकी दरिंदगी की भेंट चढ़ जाता है और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगती। उत्तर प्रदेश के अमेठी में दलित ग्राम प्रधानपति की दबंगो ने जलाकर की हत्या कर दी। परिजनों से बात करने पर पता चला कि ये कल शाम 7 बजे गायब हैं। और सुबह पता चला कि ये लखनऊ गए हैं और इनको जला दिया गया है। ये कहाँ गए थे ये पता। मगर इनका शव गावं के ही एक पंडित जी के हाथे में मिला है। परिजनों का कहना है कि ये एक निर्मम हत्या है और दलित वर्ग को दबाने की कोशिश की जा रही है। हम इसकी निष्पक्ष जाँच की माँग करते हैं। जिससे दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाये।