¡Sorpréndeme!

प्रशासन और पुलिस विभाग ने चलाया फेसबुक छाप गुंडों के खिलाफ कांबिंग ऑपरेशन

2020-10-29 5 Dailymotion

बुधवार शाम को सिटी एसपी अमरिंदर सिंह एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी के नेतृत्व में मंगलनाथ रोड पर फेसबुक गुंडों के खिलाफ कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया। और कमीना रेस्टोरेंट पर पुलिस ने दबिश देकर कई सड़क छाप गुंडों को पकड़ा। 2 दिन पूर्व तिलकेश्वर के युवकों ने चाकू से कातिलाना हमला कर दिया था। इस हमले में युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक के परिवार ने पुलिस के खिलाफ थाने में धरना भी दिया था। कल रात भर पुलिस ने फेसबुक पर गुंडों की आईडी पर जाकर साइबर सेल के माध्यम से उनकी पहचान की और आज शाम को 6:30 बजे के लगभग मंगलनाथ रोड चौक कमिना रेस्टोरेंट सहित 45 अन्य छापा मारा और गुंडों को पकड़ा पुलिस ने चलने वाले रेस्टोरेंट को बंद भी करवाया कल इन रेस्टोरेंट को जमींदोज भी किया जाएगा।