¡Sorpréndeme!

बोरी में इस हाल में मिला अज्ञात युवती का शव, पुलिस जाँच में जुटी

2020-10-29 1 Dailymotion

बोरी में इस हाल में मिला अज्ञात युवती का शव, पुलिस जाँच में जुटी
#Bori me #Is haal me mili #Yuvati #macha hdakamp
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लड़कियों के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर आक्रामक है लेकिन महिला अपराध रुकने नाम नही ले रहे हैं कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ है बाराबंकी में जहाँ एक नहर में बोरी में बन्द 18 वर्षीय अज्ञात लड़की की लाश मिली है । लाश मिलने की सूचना पर पुलिस अपनी जाँच में जुट गयी है ।मामला बाराबंकी जनपद की कोतवाली बदोसराय से होकर गुजरने वाली सारदा सहाय नहर पर बने असंदरा पुल का है । जहाँ आज सुबह नहर में पानी कम होने के कारण अन्दर बोरे में कुछ दिखाई दिया । ग्रामीणों ने बोरी को बाहर निकाल कर खोला तो उनकी आँखें फटी रह गयी । बोरी में लड़की की लाश बन्द थी , ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अपनी जाँच शुरू कर दी ।