¡Sorpréndeme!

अधिवक्ता को 112 नंबर पर फोन करना पड़ा महंगा, थाने में गुजारनी पड़ी रात

2020-10-29 1 Dailymotion

अधिवक्ता को 112 नंबर पर फोन करना पड़ा महंगा, थाने में गुजारनी पड़ी रात
#Advocate #Dial112 #Padamahnga #Yah hai mamla
मेरठ। एक अधिवक्ता को 112 पर विवाद की सूचना देना काफी महंगा पड़ गया। जिस अधिवक्ता ने 112 पर विवाद की सूचना दी उसी को पुलिस ने पूरी रात थाने में बैठाए रखा। यह जानकारी जब हिरासत में बैठे अधिवक्ता ने अपने साथियों को दी तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को फोन किया लेकिन किसी अधिकारी ने अधिवक्ताओं की नहीं सुनी। मजबूरन अधिवक्ता को पूरी रात थाने में बितानी पड़ी। बार के पूर्व महामंत्री रामकुमार शर्मा के नेतृत्व में आज एसएसपी से मिलने पहुंचा अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल ने इस पूरे प्रकरण पर रोष जताया और थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी अजय साहनी की गैर मौजूदगी में एसपी क्राइम रामअर्ज ने अधिवक्ताओं की बात सुनकर उनको कार्रवाई का अश्वासन दिया।