¡Sorpréndeme!

कल्प-वृक्ष के वहाँ किये जायेंगे कल 51000 दीपक प्रज्वलित

2020-10-29 11 Dailymotion

गरोठ गांव कोटड़ा बुजुर्ग मे 500 साल पुराना दो जोड़े से एक विशालकाय कल्प वृक्ष का पेड़ है। यहां पर पंडित मधुसूदन शास्त्री द्वारा 51000 दीपक प्रज्वलन का एक विशाल कार्यक्रम रखा गया है। जोकि कल दिनांक 29-10-2020 को होगा शाम 6:30 बजे 51000 दीपक से प्रज्वलित होगा। पूरा कल्पवृक्ष का आँगन उसी के तहत आज कल्पवृक्ष के वहाँ पर दीपक भी एक लाइन से व अलग-अलग आकृतियों मे जमाये गए। आपको बता दे की कल्पवृक्ष एक इच्छा पूर्ति पेड़ भी माना जाता है। यहां जो भी सच्चे मन से मन्नत मांगता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।