¡Sorpréndeme!

पेपर देकर लौट रही छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

2020-10-28 2 Dailymotion

हरियाणा के बल्लभगढ़ में सोमवार को दिनदहाड़े एक आदमी ने एक 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा(निकिता) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता ने बताया, "मेरी बेटी कॉलेज फाइनल ईयर के पेपर देकर आ रही थी कि तभी कुछ लोग उसे जबरदस्ती खींचकर गाड़ी में बिठाने की कोशिश करने लगे। जब वो नहीं बैठी तो उसे गोली मार दी।" पुलिस कमीश्नर फरीदाबाद ओपी सिंह हरियाणा ने कहा कि 2018 में भी निकिता के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। बाद में परिवार ने कार्रवाई करने से मना कर दिया था। ये मामला अब क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है, SIT का गठन किया गया है। सारे सबूतों को इकट्ठा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे।