¡Sorpréndeme!

Haryana: निकिता के हत्यारे तौसीफ के चाचा का News Nation पर बड़ा बयान, कहा निकिता को मिलेगा इंसाफ

2020-10-28 36 Dailymotion

News Nation लगातार निकिता को इंसाप दिलाने की मुहिम पर अड़ा हुआ है. एक होनहार छात्रा को सोची समझी साजिश के तहत मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं अब निकिता के माता पिता बेटी के गुनाहगार के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. वहीं हत्यारे तौसीफ के चाचा का कहना है कि निकिता के हत्यारे को सजा मिलनी चाहिए.
#faridabadnews #faridabadstudentmurder #justicefornikita