जबलपुर की दर्शक प्रज्ञा माहोले ने कहा कि मैं ये कहना चाहती हूं कि आज हम जो इकट्ठा हुए हैं निकिता की हत्या को लेकर, लेकिन यहां दो दल राजनीति की रोटी सेक रहे हैं. ऐसे राजनीतिज्ञों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए जो ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति करते है.
#DeshKiBahas #JusticeForNikita #lovejihad