मुंडन में नाच गाना भीड़ इकट्टा करने पर पुलिस आयोजक को पकड़ा, शांति भंग में भेजा चालान। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर में देर रात मुंडन कार्यक्रम में नाच गाना व भीड़ इकट्ठा होने की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के साथ पहुँचा पुलिस बल। पुलिस को देख मौके से इकट्ठा हुई भीड़ फरार। पुलिस ने आयोजक संजय पुत्र रामनाथ को पकड़ कर कोतवाली लाकर शांतिभंग में चालान भेज दिया।