ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है लेकिन कुछ नए चेहरे इस टीम में शामिल हुए तो कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. हालांकि भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं उसके बाद टीम इंडिया(Team India)में चुने गए सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होने वाले हैं. रोहित शर्मा को किसी भी सीरीज में जगह नहीं मिली है जो क्रिकेट फैंस से किसी झटके से कम नहीं है.